2020/06/05

SAMASTIPUR में विश्व पर्यावरण दिवस पर सोशल डिस्टेंसिग के तहत किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

SAMASTIPUR में विश्व पर्यावरण दिवस पर सोशल डिस्टेंसिग के तहत किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
BIHAR-SAMASTIPUR-पूसा नेहरू YUWA केंद्र SAMASTIPUR  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय BHARAT सरकार के तत्वधान में NATIONAL युवा स्वयंसेवक के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर PUSHA प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया जिसमें प्रखंड मुख्यालय परिसर पूसा मे अपर  समाहर्ता SAMASTIPUR RAJEEV KUMAR SINGH प्रखंड विकास पदाधिकारी RAKESH RAUSHAN, अंचल अधिकारी SANTOSH KUMAR श्रीवास्तव, द्वारा पौधारोपण किया गया। HARPUR महमदा पंचायत की मुखिया GEETA DEVI  के द्वारा पौधा वितरण एवं रोपण किया गया मोरसंड SCHOOL PRINCIPAL एवं  किसान HIGH विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर आज विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर पौधा रोपण किया गया जय जवान जय किसान युवा क्लब हरपुर PUSHA एवं स्वामी विवेकानंद युवा क्लब और लक्ष्मी बाई बालिका क्लब बिशनपुर बथुआ के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गयामौके पर राष्ट्रीय युवा संघ सेवक कल्याणपुर RAVI RAUSHAN, रौशन कुमार, RAJEEV रंजन कुमार, बबीता कुमारी, रौशन कुमार, AMAN कुमार, आदि उपhस्थित थे उपरोक्त आसरा की जानकारी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक PAPPU KUMAR ने प्रेस को दी।

REPORT-RAMJEE