2020/06/09

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता रथ को डीएम-सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

BIHAR-SAHARSA कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें हैं। अब लोगों को प्रचार वाहन के माध्यम से इस संक्रमण बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा। इसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार व सिविल सर्जन डाक्टर अवधेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिले में 12 प्रचार वाहनों के माध्यम से  गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा। 
DM KAUSHAL KUMAR ने लोगों में MASK के प्रति जागरूक करने के लिए तथा लोगों को मास्क पहनना कितना जरूरी है. इसके लिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। DM ने बताया कि संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसीलिए  मास्क एकमात्र उपाय है जिससे हम लोग कोरोना  पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण कर सकते हैं।  लोगों से अनुरोध है कि घर से बाहर निकले तो  मास्क लगाए तथा भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे तथा अनावश्यक घर से बाहर ना निकले ।
सरकार के निर्देश का किया जा रहा पालन - 
DM ने कहा अभी हर एक पंचायत में मास्क बांटा जा रहा है। जीविका दीदी के माध्यम से अभी तक  12 लाख मास्क का डिमांड किया गया है तथा जीविका दीदी के द्वारा तीन लाख  मास्क उनके ग्राम पंचायत के मुखिया को उपलब्ध करा दिया गया है । उन्होंने बताया  यह प्रयास रहेगा कि 15 जून तक हर पंचायतों में लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जाए। मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियानके माध्यम  से हम प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा सकते हैं।इस अवसर पर डीपीआरो दिलीप कुमार देव, डीपीएम विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर,  समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा मीडिया कर्मी  मौजूद थे।