2020/06/09

DM ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों को उनके साथ सम्बद्ध प्रखण्डों में मास्क साबुन वितरण की समीक्षा करने का निदेश दिया

BIHAR-MADHUBANI-कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए सरकार ने पंचम वित्त योजना की राशि से पंचायत में प्रत्येक परिवार  मास्क व साबुन वितरण करने का निर्देश दिया है। DM डॉ0 NILESH RAMCHANDRA देवरे ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों को उनके साथ सम्बद्ध प्रखण्डों में मास्क साबुन वितरण की समीक्षा करने का निदेश दिया था। जिसके आलोक में आज वरीय अधिकारियों द्वारा मुखिया एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पंचम वित्त की राशि से मास्क साबुन, नल जल योजना के प्रगति के साथ साथ नली गली योजना की समीक्षा तथा संगरोध हेतु बनाए गए क्वारंटाइन कैम्पों की समीक्षा की गयी। अधिकारियों के द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ प्राविसियों श्रमिकों के बैंक एकाउंट एवं आधार की आपदा संपूर्ति पोर्टल पर किए जा रही प्रविष्टि की भी समीक्षा की गयी।