BIHAR-अवैध शराब के खिलाफ अभियान को मिल रही है सफलता
BIHAR-SITAMADHI-DM ABHILASHA KUMARI SHARMA निर्देश के आलोक में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को सफलता मिलने लगी है।
गुप्त सूचना के आधार पर, उत्पाद अधीक्षक,सीतामढ़ी की देखरेख में सीतामढ़ी ( नगर ) थानांतर्गत ब्रह्म स्थान, राजोपट्टी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके एक व्यक्ति- विनोद मुखिया, पिता- वासुदेव मुखिया को विदेशी शराब Imperial blue के 34 बोतल (8.070 लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया और संतोष चौधरी, पिता- भिखारी चौधरी दूर से ही छापेमारी दल को देखकर भागने में सफल रहा।
नाली में छुपाकर रखें गये विदेशी शराब Imperial blue और McDowell's no -1 के 20 बोतल (8.160 लीटर) और नेपाली सौफी 300 एमएल के 115 बोतल ( 34.5 लीटर) और चुलाई शराब 27 लीटर बरामद किया गया।
इनके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है,साथ ही फरार कमांडो मुखिया, पिता- स्व० विन्देश्वर मुखिया, के यहां से विदेशी शराब White and Blue, Blue Blazer और Imperial blue के 137 बोतल ( 22.425 लीटर) बरामद हुआ।इसके विरुद्ध भी फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
छापेमारी अभियान में अभिनव कुमार निरीक्षक उत्पाद ,जीवस कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद,उत्पाद सिपाही सुनील कुमार, राणा विकास, संजय कुमार गुप्ता और सशस्त्र बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं