-->

Breaking News

5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर,90 मामलों में 64 लोग पूरी तरह से हुए स्वस्थ,अब एक्टिव केस घटकर हुआ 25

BIHAR-SITAMADHI-जिले के 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर  घर लौटे ।सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रही थी ।सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर किया एवं सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएंभी दी गई ।इसके पूर्व सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए। गौरतलब हो कि जिले में अभी तक 90पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिसमें 64 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं एक ही मृत्यु हो गई है और एक्टिव केस घटकर 25रह गई है। DM अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन फर्स्ट के तहत जब धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल गई हैं ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान एवं सजग रहना है उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकले मास्क पहनकर ही निकले।भीड़ भाड़ से बचें , 2 गज दूरी का अवश्य पालन करें तथा सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं