-->

Breaking News

BIHAR में दिनदहाड़े दवा व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख रुपए की लूट

BIHAR बगहा- BETTIAH मुख्य पथ पर नगर थाना क्षेत्र के टेंगराहा पुल के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर दस लाख रुपये लूट लिये। स्थानीय लोंगो की मदद से जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बदमाशों की फायरिंग के दौरान रास्ते से गुजर रहे बगहा वार्ड 31 निवासी कपड़ा फेरीवाला इदरीश मियां के पैर में भी गोली लग गई। इसका इलाज बगहा में चल रहा है।  

जख्मी युवक की पहचान नरकटियागंज पुरानी बाजार वर्मा चौक निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शंकर गुप्ता के पुत्र सूरज कुमार गुप्ता (26) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार सूरज नरकटियागंज के लोहापट्टी स्थित दवा दुकान ड्रग मार्ट में काम करता था। शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन से ड्राइवर के साथ लहना वसूली के लिए बगहा आया था। लहना वसूली कर दोपहर बाद करीब तीन बजे वह पिकअप वैन से नरकटियागंज वापस जा रहा था। 

इसी क्रम में टेंगराहा पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पिकअप वैन को आगे से घेर लिया। फिर हथियार के बल पर रुपये लूटने लगे। इस दौरान सूरज बदमाशों से उलझ गया।

पुलिस ने बताया बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके लिए जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं