-->

Breaking News

NALANDA में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या पुलिस जांच में जुटी

BIHAR-NALANDA जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के तेलमर ओपी के भेड़िया गांव निवासी शंभु सिंह (45 वर्ष) की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी। यह घटना शुक्रवार की देर रात की हैं। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि शंभु सिंह गांव के ही सन्नी कुमार के साथ बाइक से हरनौत बाजार से अपने गांव भेड़िया लौट रहे थे। सन्नी कुमार ने बताया कि गांव के बाहर पुल के पास पहुंचते ही तीन-चार की संख्या में रहे अपराधियों ने अंधाधुंध लाठियां बरसानी शुरू की। मैं किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा। थोड़ी दूर जाने के बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह गोली शंभु सिंह को लगी। जो वहीं मौत हो गई।

घटना की सूचना पुलिस को मिली है पुलिस ने कहा तहकीकात की जा रही है। लेकिन, अब तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, उन्होंने बताया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं