BIHAR-BANKA- बेलहर के शंभुगंज थाना क्षेत्र जे गौरीपुर गांव में बबूल का पेड़ काटने के विवाद में एक किसान की गोली मारकर दी जो घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बेल्हर थाना क्षेत्र के नगैल गांव के रहने वाले 50 वर्षीय किसान KAPILDEV YADAVके रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही POLICE घटनास्थल पर पहुँची।लेकिन गांव में वर्चस्व के विवाद में हुई अंधाधुंध फायरिंग,मौत के बाद तनाव की समस्या बनी हुई हैं।गोली मारकर सभी अपराधी फरार हो गया।POLICE पहुंचकर जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 10-12 आदमी आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है। घटना के बाद घटना से दहशत व्याप्त है। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।