BIHAR-MOTIHARI-से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।ये घटना जिला के तेतरिया के RAJEPUR थाना क्षेत्र के नरहा SHIV MANDIR के निकट से मिल रही हैं।पोखर में स्नान करने के दौरान एक साथ 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी HANUMAN NAGAR गांव के रहने वाले हैं।मृतक बच्चों में भाग्य NARAYAN RAM का 10 वर्षीय पुत्र AKASH KUMAR, बिगन RAM का 10 वर्षीय पुत्र RAVI KISHAN KUMAR , SUKHLAL RAM का 9 वर्षीय पुत्र GOLU KUMAR, GARIB RAM के दस वर्षीय पुत्र कन्हाई KUMAR के रूप में हुई।इस घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीण और परिजन दौड़ कर पोखर के पास पहुंचे। इसके बाद बच्चों के शव को पानी से निकाला गया। थानाध्यक्ष प्रदीप KUMAR ने पहुंच कर शव को लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। एक साथ चार बच्चों की हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है। बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।