2020/06/14

BIHAR CM के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

MADHUBANI--BIHAR CM  के द्वारा शनिवार को बाढ़ की पूर्व तैयारी से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, डाॅ0 सत्यप्रकाश, सहायक समाहर्त्ता, मधुबनी, सुश्री प्रिती, अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, श्री अवधेश राम, उप-विकास आयुक्त, श्री अजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, श्री बुद्धप्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री शैलेन्द्र कुमार एवं सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

CM  द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षा के क्रम में आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निदेश दिया गया।

 समीक्षा के दौरान DM के द्वारा बताया गया कि आगामी संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर राहत सामग्रियों के आपूर्ति हेतु दिनांक 04.06.2020 को निविदा आमंत्रित की गई थी। लेकिन मात्र दो ही निविदा प्राप्त होने के कारण उसे खोला नहीं जा सका। पुनः दिनांक 20.06.2020 को सभी राहत सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। मधुबनी जिला में 142 सरकारी देशी नाव उपलब्ध है।

 जिसका सत्यापन संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा किया गया है। साथ ही सभी अंचल अधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि निबंधित नाव का ही परिचालन किया जाय। जिला में मात्र मधेपुर प्रखंड में बहुत ही कम संख्या में निजी नाव है। अंचल अधिकारी, मधेपुर के द्वारा नाव मालिकों से एग्रीमेंट की कार्रवाई की जा रही है। विगत वर्ष बाढ़ के समय जिला स्तर से 100 पीस लाईफ जैकेट का क्रय किया गया है।

 इसके अतिरिक्त कुछ बाढ़ प्रभावित अंचलों को पूर्व में उपलब्ध कराये गये 167 लाईफ जैकेट में से लगभग 50 पीस लाईफ जैकेट उपयोग योग्य है। साथ ही जिला में स्वयंसेवी संस्था के पास भी 150 से अधिक की संख्या में लाईफ जैकेट एवं कुछ मोटरवोट भी उपलब्ध है। जिले में 07 रबर मोटरबोट इंजन सहित है, जिसमें 04 परिचालन योग्य है। विभागीय निदेष के आलोक में बेहतर रख-रखाब हेतु एस0डी0आर0एफ0 टीम मधेपुर को हस्तगत कराया जा रहा है। 500 व्यक्ति को एक साथ खाना खिलाने, परोसने तथा खाना बनाने हेतु 5 सेट वर्तन, 50 टेंट एवं 1 इन्फ्लेटेबुल लाईटिंग सिंस्टम जेनरेटर सहित उपलब्ध है।

जिला में विगत वर्ष बाढ़ के अंतिम चरण में नोडल जिला दरभंगा से प्राप्त किये गये 20000 पीस पाॅलिथीन शीट्स में से लगभग 9500 पीस पाॅलीथीन शीट्स पंडौल वेयर हाउस, झंझारपुर एवं बेनीपट्टी अनुमंडल में उपलब्ध है। अतिरिक्त 20000 पीस पाॅलीथीन शीट्स उपलब्ध कराने हेतु नोडल जिला दरभंगा को अधियाचना भेजी जा रही है। इस वर्ष कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए विभागीय निदेश के आलोक में बाढ़ शरण स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अंचल अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस कार्य के लिए उपयुक्त भवन को चिन्हित करने एवं कर्मियों/मजदूरों को चयनित करने की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 15.06.2020 से 15.10.2020 तक(बाढ़ अवधि) के लिए आपातकालीन संचालन केन्द्र में 02 प्रोग्रामर एवं एक डाट इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष को 24x7 पैटर्न पर संचालित करने हेतु शेष 06 कर्मी की प्रतिनियुक्ति हेतु आपदा प्रबंधन विभाग एवं बेल्ट्रान को अनुरोध पत्र भेजा गया है।

 बाढ़ के समय उपयोग में लाये जानेवाले सभी आवश्यक मानव दवा, सर्पदंश की दवा, डायरिया एवं विषाणु जनित बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक दवा की व्यवस्था सदर अस्पताल, मधुबनी सभी अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर करने हेतु सिविल सर्जन, मधुबनी को निदेश दिया गया है। साथ ही बाढ़ 2020 के लिए आवश्यक पशु दवा का भंडारण जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा सभी पशु चिकित्सालय में किया गया है। पशु चारा के लिए पुनः निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई की जा रही है। सभी प्रखंडों के बाढ़ प्रवण गांवों में विभागीय निदेश एवं स्वीकृति के आलोक में सभी खराब पड़े चापाकल की मरम्मति एवं शरण स्थल पर चापाकल के अधिष्ठापन हेतु कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 को निदेश दिया गया है। जिले में अद्यतन 110 नये चापाकल का अधिष्ठापन एवं 1407 पुराने चापाकलों की मरम्मति की जा चुकी है। इसके साथ ही 06 टैंकर तथा 30 जेरीकेन के माध्यम से भी पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही सड़को की मरम्मति, तटबंधों की मरम्मति, राज्य खाद्य निगम में गोदामों में खाद्यान्न की उपलब्धता एवं खाद्यान्न के संधारण हेतु गोदामों का चिन्हिकरण, आकस्मिक फसल योजना का सूत्रण, नोडल पदाधिकारी/जिला स्तरीय टास्क फोर्स सभी संबंधित विभागों द्वारा आकस्मिक योजना बनाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियेां को निदेश दिया गया है।  समीक्षोपरांत CM द्वारा DM को भारत-नेपाल सीमा से सटे तटबंधों के निरीक्षण का निदेश दिया गया