BIHAR-CM NITISH KUMAR NE कहा है कि चुनौती को अवसर में बदलने का समय है। उन्होनें कोविड-19 की उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनौती को अवसर के रूप में लेते हुये उद्योग और इससे जुड़े तमाम विभाग पूरी तत्परता के साथ बाहर से आये बिहार के श्रमिकों के साथ-साथ यहां रह रहे लोगों के रोजगार के लिये तैयार कार्ययोजना को जल्द मूर्त रूप दें। संचालित औद्योगिक इकाईयों में भी skill mapping के आधार पर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं।
Nitish kumar ने अधिकारियों से कहा कि वे रोजगार सृजन के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करें। अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिये श्रम प्रधान योजनाओं का चयन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होनें कहा कि श्रमिकों की skills के अनुरूप नये उद्योगों को बढ़ावा दें। बाहर से आये बिहार के श्रमिकों से feedback प्राप्त करे।
Cm ने निर्देश दिया कि भीड़-भाड़ एवं बाजार वाले इलाके में साफ-सफाई तथा sanitize पर विशेष ध्यान दें। सभी कार्यस्थलों एवं बाजारों में भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन हो। उन्होनें अपील करते हुये कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अति आवश्यक या स्वास्थ्य संबंधी कार्य न होने पर यथा संभव घर पर ही रहें। उन्होंने कहा कि इनकी स्क्रीनिंग करने पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ यथा संभव testing भी करायी जाय।
Nitish kumar ne कहा कि अनलॉक-1 के बाद दैनिक क्रियाकलाप बढ़ेंगे, अतः लोगों को अब पहले से ज्यादा सचेत एवं सतर्क रहने की जरूरत है।सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों में काम करने वाले बिहार के श्रमिक बड़ी संख्या में वापस आये हैं। अतः लोगों को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को अन्य माध्यमों के अलावा loudspeaker से भी लगातार जागरूक किया जाय। सभी लोग mask के प्रयोग के साथ-साथ social distancing का पालन करें।