BIHAR-JAMUI-DM धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में बीडीओ , सीओ , चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित जनों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इससे बचाव के साथ अन्य सम्बंधित विंदुओं पर गहन विचार - विमर्श किया गया। उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर , एसडीओ लखींद्र पासवान , वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर , प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा , समेत अधिकांश सम्बंधित अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और जिला पदाधिकारी के निर्देशों को आत्मसात कर उसे अक्षरशः लागू किये जाने का संकल्प व्यक्त किया।DM धर्मेंद्र कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने 15 जून से क्वारन्टीन सेंटर को बंद किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के हर नागरिकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने इसके लिये बड़े पैमाने पर माइकिंग कराये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बीडीओ , सीओ एवं अन्य अधिकारी क्षेत्र में जाकर मास्क पहनने का संदेश देंगे और उनका इस मामले में विशेष तौर पर क्षमतावर्धन करेंगे।DM ने रोको - टोको अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसके जरिये भी स्वजनों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस को रोकने में मदद मिल सके।
वित्त आयोग की राशि से मास्क की खरीदारी किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जीविका की दीदी से इसका क्रय सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने आपदा राहत केंद्र एवं कॉम्युनिटी किचन को बंद किये जाने की बात बताते हुए कहा कि मुखिया तथा वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर उन्हें होम क्वारन्टीन में गए लोगों पर विशेष निगरानी रखने के लिए उन्हें संवाद प्रेषित करें। श्री कुमार ने जोर देकर कहा कि होम क्वारन्टीन में निवासितों को भी कोरोना वायरस से सम्बंधित नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है।
DM ने अनुमंडल पदाधिकारी को भीड़ - भाड़ वाले स्थानों को चिंहित कर वहां विशेष चौकसी बरते जाने का निर्देश देते हुए कहा कि अब सभी कार्यालय शत - प्रतिशत पदाधिकारी और कर्मी के संग संचालित किए जाएंगे। उन्होंने परिवहन की चर्चा करते हुए कहा कि अब सभी वहानों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने सीट की क्षमता के अनुरूप सवारी के बैठने की बात बताते हुए कहा कि अधिक सवारियों को बिठाना विधि विरोधी माना जाएगा।DM ने कहा कि कैटेगरी ए अर्थार्त दिल्ली , राजस्थान , महाराष्ट्र , गुजरात , कोलकाता एवं चैन्नई से आने वाले नागरिकों को 15 जून तक क्वारन्टीन में रखा जाएगा।
उन्होंने अंत में कहा कि 15 जून के बाद विद्यालयों को क्वारन्टीन सेंटर से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी सम्बंधित स्कूलों को सैनेटाइज कराये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से निजात पाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने अधिकारियों , कर्मियों के साथ जिलावासियों को भी इस महामारी को रोकने में हर संभव सहयोग दिए जाने का संदेश दिया।