2020/05/31

JCECEB- पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 8 जून से करें ऑनलाइन आवेदन


Jharkhand polytechnic
Jharkhand polytechnic
झारखंड के सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगा। प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म आठ जून से भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि दो जुलाई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले डाउनलोड किया जा सकता है।  पॉलीटेक्निक में नामांकन के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर के साथ 10वीं या समकक्ष बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। माइनिंग के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है। अन्य ब्रांच के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। वर्ष 2020 में मैट्रिक परीक्षा देनेवाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ी जाति के लिए 650 रुपए तथा अन्य के लिए 325 रुपए तथा दिव्यांगों के लिए किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है।

ITI to Diploma के लिए आवेदन 12 से 

आईटीआई टू डिप्लोमा लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून से शुरू होगा। तीन जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

lateral entry इंजीनियरिंग के लिए करें ऑनलाइन आवेदन 

डिप्लोमा टू इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा के लिए भी 12 जून से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा संभावित है। तीन जुलाई तक प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन शुल्क 900 रुपए व 450 रुपए निर्धारित है।

 Download diploma notification: Click Here

  Download Btech LE notification:  Click here

इनपुट-Hindustan