2020/05/31

पटना में 1 जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए गाे एयर की तीन फ्लाइट शुरू होंगी

बिहार-PATNA-1 जून से गाे एयर की एक साथ तीन फ्लाइट शुरू हाे रही है। इनमें एक-एक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए हाेगी। 2 जून से गाे एयर की दिल्ली की एक और फ्लाइट शुरू हाेगी। गाे एयर की ये चाराें फ्लाइट 24 मई काे जारी शिड्यूल में भी थीं। पहली जून से इंडिगाे की पटना-हैदराबाद फ्लाइट बंद हाेने जा रही है। वजह पैसेंजर नहीं मिलना बताया जा रहा है।पहली जून से ही पटना से काेलकाता की इंडिगाे फ्लाइट शुरू हाेने वाली है। यह फ्लाइट भी 24 मई के शिड्यूल में थी। इस तरह पटना से विमानाें की तादाद 2 जून से 17 हाे जाएगी। इनमें दिल्ली के लिए विमानाें की तादाद 9 हाे जाएगी जबकि मुंबई और बेंगलुरु के लिए तीन-तीन, अमृतसर और काेलकाता के लिए एक-एक हाेगी। जाे विमान अभी ऑपरेट कर रहे हैं। उनके टाइम में काेई बदलाव नहीं है। पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8 बजे इंडिगाे की है जबकि आखिरी रात 9.30 बजे हाेगी।1 जून से गाे एयर की दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होगी। 2 जून से गाे एयर की दिल्ली की एक ओर फ्लाइट शुरू हाेगी।