2020/05/31

बिहार में चलते चलते ट्रक का चक्का फटा ट्रक हुआ पलटी बाल बाल बचा ट्रक ड्राइवर

बिहार में चलते चलते ट्रक का चक्का फटा  उसके बाद ट्रक हुआ पलटी बाल बाल बचें ड्राइवर।ये मामला की घटना पूर्वी चंपारण पिपराकोठी बलथरावा गांव एनएच 28 पर की हैं।आज सुबह 6 बजे के आसपास की घटना की हैं।बताया जा रहा हैं कि ट्रक कोटवा की तरफ से आ रही थी इसी बीच रास्ते मे ही स्टडी प्वाइंट एवं श्री दुर्गा कोचिंग संस्थान के सामने अचानक ट्रक का चक्का फट जाने के कारण गाड़ी वहीं पलट गई।
हादसे में ट्रक ड्राइवर उसी में फस गया काफी मकसद के बाद ड्राइवर को निकाला गया जो पूरी तरह जख्मी हो गया जख्मी हालत देखते हुए ड्राइवर को  सदर हॉस्पिटल मोतिहारी भेजा गया।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । सड़क पर गाड़ी लगभग एक डेढ़ घंटा रुकी रही जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा