2020/05/31

कोरोना से लड़ाई में योग और आयुर्वेद मददगार, 'मन की बात' में बोले PM मोदी , 'वोकल फॉर लोकल' हो रहा प्रमोट

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात बोले-'आज योग और आयुर्वेद की तरफ विश्व का ध्यान है' 3 मिनट का वीडियो अपलोड करे- योग से जीवन में आए बदलाव को बताएं- आयुष्मान भारत का बड़ी संख्या में लोग उठा रहे लाभ' 'पिछले कुछ दिनों से कई राज्य अम्फान का कहर झेल रहा'

पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात
'संकट की घड़ी में भी लोग नए-नए इनोवेशन कर रहे' 'पढाई की क्षेत्र में भी छत्र,शिक्षक इनोवेशन कर रहे''ट्रैक्टर से जोड़कर सैनिटाइजेशन मशीन बनाई गई' कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता काफी लंबा है'
'श्रमिक,मजदूर वर्गों पर इसका असर ज्यादा पड़ा है'

पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात 'इनकी तकलीफ किसी से भी नहीं छिपी है' 'हमारे रेल कर्मचारी भी इस संकट में काम पर जुटे है' 'प्रवासी मजदूरों को देखते हुए नए कदम उठाए गए'मुझे खुशी है की लोग आत्मनिर्भर हो रहे.सभी लोग लोकल से वोकल हो रहे.

पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात
'संकट की घड़ी में देश भी उन लोगों के साथ खड़ा है' 'इस पर्यावरण दिवस में एक पेड़ जरूर लगाएं''कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब भी उतनी ही गंभीर है' 'हाथों की सफाई करें,मास्क का उपयोग करें,घर में रहें' आपके अपनों के लिए अपना ख्याल रखें- पीएम