-->

Breaking News

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनने हेतु दुकानदारों एवं ग्राहकों को किया गया जागरूक एवं प्रेरित

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनने हेतु दुकानदारों एवं ग्राहकों को किया गया जागरूक एवं प्रेरित__100 मास्कों का किया गया वितरण।

BIHAR-BETTIAH DM- कुंदन कुमार द्वारा संबंधित पदाधिकारियों, ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को लोगों के बीच जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क एवं फेस कवर पहनने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने का निदेश दिया गया है।
 इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 31.05.2020 को कृषि उत्पाद बाजार समिति, चनपटिया के प्रांगण में अस्थायी रूप से संचालित सब्जी बाजार में दुकानदारों एवं सब्जी खरीदने आये लोगों को अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा मास्क, फेस कवर पहनने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया। इसके साथ ही जनसहयोग से प्राप्त लगभग 100 मास्कों का वितरण दुकानदारों एवं ग्राहकों के बीच किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्री दीनबंधु दिवाकर, अंचलाधिकारी, श्री राजीव नयन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं