SAMASTIPUR में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से किशोर की मौत मचा कोहराम
SAMASTIPUR में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से किशोर की मौत मचा कोहराम
BIHAR-SAMASTIPUR जिला KALYANPUR थाना क्षेत्र के VIRSINGHPUR दुर्गा मंदिर स्थित तालाब में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चल जाने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद किशोर के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतक के पिता रमेश पासवान एवं माता विमल देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।वीरसिंहपुर गांव के रमेश पासवान का पुत्र 11 वर्षीय अंशु कुमार स्नान करने के लिए तालाब जा डूबा। स्थानीय लोगों ने उसके शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस आगे की करवाई में जुटी हैं।ये घटना रविवार 11 बजे की आसपास की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं