DM- ने कहा कि सोमवार 1 जून से जिले में कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी दुकानें,कार्य सामान्य दिनों की तरह होंगे
BIHAR-BEGUSARAI -DM- अरविंद वर्मा ने कहा कि सोमवार 1 जून से जिले में कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी दुकानें,कार्य सामान्य दिनों की तरह होंगे।कंटेन्मेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा जहां जरूरी सेवाएं मेडिकल,राशन आदि की सुविधा रहेगी।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने का तीन कैटेगरी बनाया गया है।पहले फेज में धार्मिक स्थल,शॉपिंग मॉल,होटल एवं रेस्टुरेंट 08 जून से खुलेंगे.दूसरे फेज में स्कूल,कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेंगे।इसके बारे में जुलाई माह में निर्णय लिया जायेगा।
वहीं तीसरे फेज में इंटरनेशनल हवाई यात्रा,सिनेमाघर,जिम,सामाजिक,राजनीतिक आदि गतिविधियों के बारे में निर्णय लिया जायेगा.इन तीनों फेज के अलावे सभी गतिविधियां यथा सभी प्रकार की दुकानें,सार्वजनिक परिवहन बस,टेम्पू,ई-रिक्शा आदि पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी.सभी सोमवार से नियमित खुल सकेंगे.वहीं रात 09:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक जिले में धारा-144 के तहत कर्फ्यू लागू रहेगा।जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिये मास्क का उपयोग अपनी आदतों में डालें. जिस प्रकार घर से बाहर निकलते वक्त शर्ट-पैंट पहनते हैं ठीक उसी प्रकार मास्क का उपयोग भी नियमित से रूप से करें.उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि जिन-जिन देशों के लोग मास्क का उपयोग करते हैं वहां कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं