2020/05/31

समस्तीपुर में युवती का शव बरामद इलाके में फैली सनसनी

समस्तीपुर जिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी पुल के समीप बूढ़ी गंडक से शनिवार को एक विवाहिता का शव तैरते हुए मिला जो इलाके में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस को सु सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका सिरसी गांव निवासी सुनील साह की पत्नी शोभा देवी (25) बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारिवारिक कलह व दहेज प्रताड़ना की वजह से ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना पर मृतका के मायके से स्वजन भी मौके पर पहुंचे थे। 
शनिवार की सुबह शोभा की लाश बूढ़ी गंडक में उपलाता मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को बरामद किया।  मृतका को दो पुत्री है।  थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। मृतका के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।