कल से पटरी पर होगी विशेष रेल सेवा, निर्देशों का रखना होगा ध्यान
रेलमंडल प्रशासन ने एक june से special रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है। इस कड़ी में मंडल से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद व अमृतसर के लिए विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन नियमित कराने का निर्णय लिया गया है।
एक जून से चलने वाली ट्रेनें नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों के आधार पर विशेष ट्रेन के रूप में चलाई जा रही हैं। इन गाड़ियों के लिए अग्रिम reservation की सुविधा दिनांक 21 मई से ही आरंभ थी। उपरोक्त गाड़ियों में RAC एवं वेटिग लिस्ट टिकट जारी होगा, लेकिन waiting list टिकटधारी यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। यह जानकारी मंडल रेल प्रवक्ता सरस्वतीचंद्र ने दी। कहा कि COVID-19 लक्षण पाए जाने के कारण यात्रा नहीं कर सकने वाले यात्रियों के टिकट की पूर्ण राशि वापस की जाएगी। ऐसे यात्री स्टेशन पर मौजूद टिकट जांचकर्मी को इस आशय का प्रमाण पत्र देकर वापसी के लिए 10 दिनों के भीतर ऑनलाइन TDR फाइल करेंगे।
इन बातों का रखना होगा ध्यान :
- फेस कवर या मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
- यात्रियों को गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 90 मिनट पूर्व स्टेशन आना अनिवार्य होगा।
- यात्रियों को स्टेशन अथवा गाड़ी में शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।
- गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को उस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मानकों का पालन करना होगा।
- प्लेटफार्म/ट्रेन में केवल आरक्षित यात्रियों को प्रवेश की आज्ञा होगी। प्रतीक्षा सूची के यात्री को प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
- प्लेटफॉर्म पर प्रवेश गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय के तीन घंटे पहले से प्रारंभ होगा तथा निर्धारित प्रस्थान समय के 15 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
- किसी भी स्थिति में गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय के तीन घंटे से पहले प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
- प्रवेश द्वार पर यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिग करने के उपरांत बिना किसी लक्षण वाले आरक्षित यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा
- सभी यात्री को अपने मोबाइल (स्मार्ट फोन) में आरोग्य सेतु एप चालू अवस्था में रखना होगा।
- गाड़ी के किसी अन्य स्थान से आनेवाले यात्री गाड़ी आने के 30 मिनट के भीतर प्लेटफॉर्म से बाहर चले जाएंगें।
- प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के समय तथा गाड़ी में मास्क का उपयोग करेंगे। यात्री कोरोना से बचाव हेतु साबुन अथवा सैनिटाइजर ला सकते हैं।
- गाड़ी में कंबल, चादर, तकिया, तौलिया आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अत: अपने घर से चादर-तकिया ला सकते हैं।
- पैंट्रीकार वाली गाड़ियों में सीमित मात्रा में पैक खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे।
इन गाड़ियों का होगा परिचालन :
गाड़ी संख्या- कहां से कहां तक - परिचालन का दिन
- 02565/02566- दरभंगा नई दिल्ली- प्रतिदिन
- 02557/02558- मुजफ्फरपुर- आनंद विहार- प्रतिदिन
- 05273/05274 रक्सौल- आनंद विहार- प्रतिदिन
- 02553/02554 सहरसा- नई दिल्ली- प्रतिदिन
- 01062/01061 दरभंगा- एलटीटी- प्रतिदिन
- 04009/04010 आनंद विहार- बापूधाम मोतिहारी- रविवार
- 09166/09165 दरभंगा- अहमदाबाद- सोम, बुध, शनि
- 04673/04674 जयनगर- अमृतसर- सोम, बुध, गुरु, शनि
- 04649/04650 जयनगर- अमृतसर- मंगल, शुक्र, रवि
- 09040/09039 मुजफ्फरपुर-बांद्रा- मंगल, गुरु, रवि
- 02407/02408 न्यूजलपाईगुड़ी- अमृतसर - बुधवार
For more update Bihar superfast KHABAR

