समस्तीपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में हुआ भर्ती
बिहार-समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना के कर्पूरीग्राम में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान गांव के ही वार्ड 05 निवासी स्व. रमाकांत सिंह के पुत्र 32 वर्षीय राघामोहन सिंह उर्फ राधे के रूप में हुई है।ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल में किया गया भर्ती।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।ये घटना आधारपुर गंज से बाइक लेकर घर लौट रहे थे। इस क्रम में कर्पूरीग्राम दुर्गामंदिर के निकट दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए वह बाइक लेकर घर की ओर भागे। घर पहुंचते ही स्वजनों ने गंभीर हालत में देखा। आनन-फानन में इसे लेकर शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। अपराधी घटना के बाद फरार हो गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।