SDO नें जिला बाल संरक्षण अंतर्गत बाल गृह ,बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्त ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया
इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बालिका गृह की जांच की गई तथा वहां मौजूद बच्चियों के साथ लंबी बातचीत की एवं उनका मनोबल बढ़ाया बच्चियों द्वारा भी गाना गाकर मैडम का स्वागत किया गया ।इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वहां मौजूद बच्चियों को सभी सुविधा उपलब्ध कराए जाने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करने को निर्देशित किया।
पुनः अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बाल गृह का निरीक्षण किया गया एवं वहां मौजूद विशेष श्रेणी के बच्चों से बातचीत की गई तथा वहां के कमरे,किचन में साफ सफाई का जायजा लिया गया। साथ ही सभी बच्चों के लिए पर्याप्त बेड की भी समीक्षा की गई। मैम द्वारा भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई एवं सभी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा बढ़ती ठंड में बच्चों के विशेष देख रेख करने को निदेशित किया गया साथ ही पर्याप्त कंबल, ऊनी वस्त्र, शॉल ,मोजे,हीटर इत्यादि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। साथ ही बढ़ती ठंड में बच्चों की बीमार होने से बचने के लिए डॉक्टर से नियमित जांच के लिए भी सहायक निदेशक को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, संबंधित अधीक्षक इत्यादि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं