सदर अस्पताल सहित जिला के सभी अस्पतालों का किया गया औचक निरीक्षण
DESK: बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देश पर सदर अस्पताल मोतिहारी सहित पूर्वी चंपारण जिला स्थित सभी सीएचसी/पीएचसी की आज पदाधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण कराया गया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। वहीं जिला के अन्य अनुमंडलो में अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के द्वारा के द्वारा अपने-अपने अनुमंडल के अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया था कि अस्पतालों के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच, ओपीडी/आईपीडी में उपस्थित मरीज एवं उनके अटेंडेंट से फीडबैक प्राप्त करना, सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता की जांच तथा पैथोलॉजिकल सेवाओं की सुविधा की जांच का निर्देश दिया गया था एवं जांच से संबंधित प्रतिवेदन आज ही संध्या 5:00 बजे तक जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं