-->

Breaking News

DM नें भवन के निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया

VAISHALI : वैशाली जीले के DM यशपाल मीणा ने आज केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर के भवन के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने के उद्देश्य से लालगंज रोड स्थित मदारपुर मठ के जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने मठ के महंत से बातचीत कर सामाजिक उद्देश्य के लिए मठ की जमीन हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। विदित हो कि  केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा सैन्य कर्मियों के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर की स्थापना 1994 में की गई थी। 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के अधीन कक्षा 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई हेतु यह वैशाली  जिले का एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान है, जो वर्तमान में जिला शिक्षक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दिग्गी हाजीपुर के परिसर में चल रहा है। विद्यालय के प्राचार्य  के द्वारा लंबे समय से विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध जिलाधिकारी वैशाली से किया जा रहा था। उक्त आलोक में आज जिला पदाधिकारी वैशाली  ने स्वयं जाकर विद्यालय हेतु जमीन चिन्हित करने एवं उसे हस्तांतरित  करने की प्रक्रिया हेतु जमीन का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं