-->

Breaking News

राज्य स्तरीय खेल में BEGUSARAI जिला महिला बॉलीबाल टीम ने BHAGALPUR टीम को हराया

BEGUSARAI : राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला महिला टीम अंडर17 विजेता घोषित हुई।इससे खेल प्रेमियों समेत जिला के लोगों में काफी हर्ष है।भोजपुर में हुई इस खेल  प्रतियोगिता में एसपीएनएस प्लस टू स्कूल, बारो की दो छात्राओं का अहम योगदान रहा।

 जिसमें गढ़हरा सलेमपुर शिवालाघाट निवासी जनार्दन सिंह उर्फ मल्लहू  की पौत्री अरविंद सिंह की पुत्री अर्पिता कुमारी और  बारो राजदेवपुर निवासी जय प्रकाश की पुत्री भाव्या भारती ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।टीम ने बेगूसराय जिला का नाम रौशन किया।जिले भर से अन्य छात्रा खिलाड़ियों में कैप्टन सानिया, अंजली, ट्विंकल, काव्या, आरती, सोनम, ज्योति,भवानी आदि थे।

सफलता के उपरांत विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य रामचन्द्र पोद्दार के नेतृत्व में बालिका खिलाड़ियों  को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया।छात्राओं ने बताया कि उनकी बेगूसराय टीम की छह मैच   गया, सारण, भागलपुर, मधुबनी, पटना और मुजफ्फरपुर टीम के साथ हुई।

जिसके फाइनल मैच में भागलपुर को हराकर जीत हासिल की।इस उपलब्धि पर नगर वार्ड पार्षद निभा मिश्रा,पंकज मिश्रा,जनार्दन सिंह, सुभाष रंजन सिंह आदि ने शुभकामना व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं