Home
Samastipur
शराब माफिया को पनाह देना वैनी थाना प्रभारी को पड़ा भारी, SAMASTIPUR SP ने किया निलंबित
2024/09/02
शराब माफिया को पनाह देना वैनी थाना प्रभारी को पड़ा भारी, SAMASTIPUR SP ने किया निलंबित
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना काण्ड सं०-120/24, दिनांक 18.08.2024 में वांछित कुख्यात शराब कारोबारी राजीव रंजन उर्फ राकेश महतो को थाना से छोड देने के आरोप में वैनी थानाध्यक्ष शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एसपी विनय तिवारी ने दी है।