नाव डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए है. साथ ही डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. अब तक किसी को बचा लेने की सूचना नहीं है. वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु मौके पर पहुंच गये हैं।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी है। तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गये हैं।
सूत्रों के अनुसार नाव पर लगभग 8 लोग सवार थे. इसके साथ ही दो बाइक भी नाव पर रखी गई थी.वहीं, हादसे में एक 23 वर्षीय युवक लापता है. अभी तक स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक को निकाला गया. लेकिन अन्य लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों में गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की भी तलाश जारी.