112 पर कार्यरत दारोगा अजय कुमार का खेग्रामस ने फूंका पुतला
SAMASTIPUR : पूसा थाना में 112 पर कार्यरत दारोगा अजय कुमार ने रविवार को खेग्रामस कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार उर्फ़ केदार कुमार व उनकी माँ ललिता देवी के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट करके बूरी तरह से जख्मी कर दिया।
धर्मेन्द्र कुमार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूसा में प्रतिवाद मार्च निकालकर 112 पर कार्यरत दारोगा अजय कुमार का पुतला फूंका।
मार्च मानस मंदिर से चलकर विभिन्न मार्ग से बैंक चौक होते हुए विद्युत कार्यालय के निकट पहुँच सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं दारोगा व थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आयोजित सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने किया।
इसमें बतौर मुख्य वक्ता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 112 पर कार्यरत दारोगा अजय कुमार पर कार्रवाई करने व ललिता देवी के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। दारोगा पर कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष से थाना नहीं चल पा रहा है। वे दलाल- बिचौलियों के चंगुल में आ गए हैं। थानाध्यक्ष के साथ-साथ 112 में कार्यरत दारोगा अजय कुमार की मनमानी चरम पर है।
दारोगा अजय कुमार ने धर्मेन्द्र कुमार व उनकी माँ ललिता देवी के साथ सरेआम दुर्व्यवहार व मारपीट किया। जनता पर जुल्म करने का अधिकार थानाध्यक्ष व दारोगा को किसने दिया? इनकी तानाशाही के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मौके पर खेग्रामस नेता अजय कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, जितेन्द्र राय, अखिलेश सिंह, सुनिता देवी समेत सिंधु देवी, भाग्यनारायण राय, प्रतिभा कुमारी,संगीता देवी,बीना देवी,काजल देवी, मुनिया देवी,रेनू देवी,सरिता देवी,राजकुमारी देवी, चंद्रकला देवी,कविता देवी,संजू देवी,फूलो देवी, गीता देवी,शकुंतला देवी,आशा देवी,शंकर मांझी, कैलाश राम, रंजीत राम,सहदेव राम आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं