-->

Breaking News

BIHAR : छुप-छुप कर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गांववालों ने पकड़कर करा दी शादी

DESK : सीतामढ़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गांववालों ने पकड़ कर शादी करवा दी, जिसके बाद पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है।

दरअसल, दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव के हैं। दोनों का प्रेम संबंध करीब एक साल से चल रहा है। प्रेमी अपने प्रेमिका के घर पर मिलने के लिए अक्सर जाया करता था। इसी बीच वह प्रेमिका के घर गया, लेकिन इसकी भनक लड़की के परिवार और गांव वालों को लग गई।

इसके बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग और दोनों परिवार वालों की रजामंदी से दोनों की शादी करवा दी गई। जिसके बाद मामला शांत हो गया।

इस संबंध में पटदौरा पंचायत की मुखिया रंजू देवी ने बताया कि जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के समझौते के बाद लड़का-लड़की की शादी करा दी गई। बाजपट्टी के प्रभारी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।


कोई टिप्पणी नहीं