वहीं पुलिस को देख दो चोर दो बाइक छोड़ रात्री में अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन बाइक की चोरी कर भाग रहे चोरों की सूचना पर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर पुलिस ने गढ़सिसई पंचवटी चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग के क्रम में पिपरपाती के रास्ते से आ रहे तीन बाइक को पुलिस ने रोका।
पुलिस को देख दो बाइक चालक बाइक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वहीं एक चालक को पुलिस ने घड़ दबोचा।
पूछताछ के दौरान बाइक चालक ने बताया कि हम सभी मुसरीघरारी के विभिन्न जगहों से तीन बाइक की चोरी कर भाग रहे थे। चोरों की पहचान विद्यापतिनगर के टुनटुन गिरि के पुत्र मिथुन गिरि के रूप में की गई।
भागने वाले अन्य दो साथियों का नाम विद्यापतिनगर के स्व. नथुनी गिरि के पुत्र रामायण गिरि व रमेश कुमार गोस्वामी के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ छोटू बताया गया है।
दबोचे गए चोरों के तालशी के क्रम में दो स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।