मौके पर धरना को संबोधित करते हुए विभाग सहसंयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के सपनों पर कुठाराघात है एवं उनके साथ विश्वासघात है ,शिक्षक बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है ,इससे बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी, शिक्षा मंत्री इसके पीछे जो तर्क दे रहे हैं वह बिहार का अपमान है शिक्षा मंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए बिहार में मेधा की कोई कमी नहीं है तथा अपने अधिकार के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करवाना बेहद शर्मनाक है तथा यह सरकार के तानाशाही एवं छात्र विरोधी रवैया को दर्शाता है
मौके पर नगर मंत्री सुभम कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की चौधरी, संजय कुमार यादव ,प्रिंस झा,निखिल ठाकुर ,अभिषेक कुमार ,मनीष चौधरी, अभिनंदन कुमार झा, निक्कू आर्य, आदर्श झा, संध्या राज, माही राज, मनीषा कुमारी, दिव्या भारती ,स्तुति राज, पुष्पा कुमारी, शालिनी भारती, इमा इशरत, नेहा राय ,कुमारी सुनीता गुप्ता, अमन कुमार ,प्रतीक ठाकुर ,प्रशांत झा सुजीत मिश्रा, मोहम्मद जुबरैल, अंशु चौधरी, अभिषेक कोहली,चंदन याजी आदि उपस्थित थे