वीडियो में विवाहिता ने अपने प्रेमी और उसके परिवारवालों का बचाव किया है। साथ ही ये भी कहा कि दोनों दो साल से प्रेम-संबंध में है। उसके प्रेमी को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार उसके माता-पिता होंगे। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का हैं.
मोहनपुर गांव की रहने वाली सजनी (18) की शादी 7 जून को झाझा थाना क्षेत्र के रहने वाले 24 वर्षीय अनमोल पासवान से हुई। 23 जून को महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई।
परिवारवालों का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसका किडनैप कर लिया है। केस दर्ज होने के 4 दिन बाद सजनी ने प्रेमी राकेश के साथ एक वीडियो जारी किया।
वीडियो में उसने कहा- हम लोग दो साल से रिलेशनशिप में हैं। प्रेमी के घर वालों का दोष नहीं है। हम अपनी मर्जी से उसके साथ भागे हैं।
महिला ने यह भी कहा कि प्रेमी के घरवालों के ऊपर कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार मेरे माता-पिता के साथ साथ उसके सास-ससुर होंगे।
सजनी का उसी के गांव के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ डीलर सिंह (21) से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी गई। शादी के बाद से वह भागने की फिराक में थी। वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए मौके की तलाश कर रही थी।
23 जून को सजनी के चचेरे भाई की शादी थी। वह अपने पति और सास के साथ शादी समारोह में गई थी। शादी के मौके पर काफी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाकर सजनी प्रेमी के साथ भाग गई।
बेटी के फरार होने के बाद पिता ने लक्ष्मीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पिता ने राकेश कुमार, उसके परिवार और एक दोस्त सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ पिस्टल के दम पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था।
लड़की के पिता विशुन पासवान ने बताया कि दामाद और उसकी मां से बात हुई है। दामाद का कहना है कि 10 दिनों के भीतर आपकी बेटी आएगी तो साथ में रख लेंगे। ज्यादा दिन होने पर हम साथ नही रखेंगे। विशुन पासवान ने बताया की बेटी का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे लड़के ने जबरदस्ती बनवाया है।
इधर, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। उसकी जांच की जा रही है। लड़का-लड़की बालिग हैं। लड़की कोर्ट में हाजिर हो कर 164 का बयान दे, उसके बयान पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।