बिहार सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो गयी है. योग्य अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर सीधे अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही, नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी के पद के लिए अभ्यर्थी के पास AICTE से मान्यता प्राप्त और संबंधित राज्यों के SBTE पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के साथ दो वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है. इसके साथ ही, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए AICTE द्वारा अनुमोदित और SBTE पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है.
बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा निकाली गयी बहाली में अमीन के अभ्यर्थियों के पास कम से कम AICTE द्वारा अनुमोदित और संबंधित राज्यों के SBTE पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा की शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है. जबकि अमीन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की आयु सीमा 18 से 31 वर्ष तक रखी गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को ग्रेड के अनुसार वेतन और भत्ता दिया जाएगा.