समस्तीपुर : लड़की के साथ अपने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी से नाराज पूर्व विधायक ने रची थी डबल मर्डर की साजिश, 6 लाख रुपये में दिल्ली से शूटर बुलाकर करवाई हत्या, एसपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिलें में पूर्व मुखिया की सेक्स स्कैंडल के कारण हत्या हुई है. समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हुए इसकी जानकारी दी. विभूतिपुर थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने कहा कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र की सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं उनके सहयोगी सत्य नारायण सिंह की हत्या सेक्स स्कैंडल में हुई है. इस हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी जदयू के सहकारिता एवं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उनके भाई मास्टर माइंड शिक्षक लालबाबू सिंह हैं.
एसपी ने बताया कि पूर्व विधायक का एक आपत्तिजनक वीडियो पूर्व मुखिया के पास था. अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पूर्व मुखिया की हत्या की साजिश रची गयी थी. लगभग 25 दिन पहले कुख्यात अपराधी से 6 लाख रुपये में हत्या का सौदा किया गया था. हत्या के लिए चार शूटर भी हायर किये गये. 4 दिनों तक रेकी के बाद 20 फरवरी को महना बचनी कचहरी तीन वटिया पर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
एसपी ने बताया कि एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में चार जांच टीम का गठन किया गया था. टीम चार दिशा में अलग-अलग काम कर रही थी. इस दौरान शराब कारोबार, पोर्न वीडियो, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर भी गहन छानबीन चल रही थी. प्रथम सप्ताह में अलग-अलग दिशा से शराब कारोबार से जोड़कर गहन छानबीन की गई थी. इसमें पूर्व मुखिया द्वारा राज्य एवं राज्य से बाहर शराब कारोबार करने की बात उनके मोबाइल एवं बैंक खाते से पता चली थी. इसी जांच के क्रम में एक आपत्तिजनक वीडियो होने की जानकारी मिली.
इसको लेकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जांच में पता चला कि इस घटना का मुख्य कारण आपत्तिजनक वीडियो ही बना. इसी को लेकर पूर्व विधायक व उनके भाई लालबाबू प्रसाद ने षड्यंत्र के तहत घटना को अंजाम दिलाया. पूर्व विधायक एवं उनके भाई बिहार छोड़कर दूसरे राज्य में चले गये. ताकि षड्यंत्र का इन पर कोई दाग न लग सके. घटना के मुख्य षड्यंत्रकारी लालबाबू सिंह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष अपराधियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं