छपरा रेलवे स्टेशन से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार, 145 पैक अंग्रेजी शराब बरामद, समस्तीपुर की रहने वाली है महिला
SAMASTIPUR : बिहार के छपरा रेल्वे स्टेशन से महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पास से 145 पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. महिला शराब तस्कर समस्तीपुर की रहने वाली है.आरोपी महिला की पहचानसीता देवी के रूप में की गई.जो बाजार समिति वार्ड 2 थाना नगर समस्तीपुर की रहने वाली है.
छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खडी गाड़ी संख्या 15232 डाउन गोंदियाएक्सप्रेस के पीछे तरफबोगी संख्या S-1मेंगेट के बगल में शौचालय के पास बैठी. महिला की जब तलाशी की गई तो महिला ने विरोध किया.खुद को अच्छे परिवार की महिला बताई.
कोई टिप्पणी नहीं