SAMASTIPUR : होली में रेलवे ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा एवं अंबाला, मुजफ्फरपुर एवं बलसाड तथा आनंद विहार एवं राजगीर के मध्य यह ट्रेन चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा से अंबाला होली स्पेशल 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन दूसरे दिन 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला से सहरसा होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे चलेगी।
प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से बलसाड होली स्पेशल नौ मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 20.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05270 बलसाड से मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन संख्या 03251 राजगीर से आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार से राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।