2023/02/14

शादी से पहले हमार रहलु: वेलेंटाइन डे के दिन पति को छोड़ कैश-गहने लेकर भागी महिला, प्रेमी ने हसबैंड से कहा-शादी से पहले से ये मेरी थी

DESK : वैलेंटाइन-डे से ठीक पहले बक्सर में पत्नी, पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई। शादी 9 महीने पहले हुई थी। पति ने बताया कि वो कई दिनों से किसी से वह फोन पर बात करती थी। मेरे पूछने पर वो उसे भाई बता देती।हमारे बीच इसी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वो अपने मायके चली गई। वहां से अपने प्रेमी के साथ भाग गई। उसके प्रेमी ने मुझे फोन किया था और कहा कि हमारे पीछे मत आना, जान से मार देंगे। तुमसे पहले ये मेरी थी। ये हमेशा याद रखना।पत्नी के भागने की शिकायत लेकर सोमवार को पति नगर थाना पहुंचा। पति ने थाने को दिए लिखित आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी 3 लाख के गहने और 30 हजार कैश लेकर भाग गई है। पुलिस आवेदन के अनुसार मामले की छानबीन में जुट गई है।

पति ने बताया कि पत्नी का प्रेमी फोन कर बार-बार धमकी दे रहा है। वो कहता है कि पत्नी को भूल जाओ तुमसे पहले ये हमारी थी। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का है।बहुआरा निवासी अंकित चौबे (26) ने बताया है कि उनकी शादी चरित्रवन निवासी युवती अंकिता (23) से 9 मई 2022 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी कई तरह के बहाने बनाकर बक्सर में ही रहने का दबाव बनाने लगी। इसके बाद उसकी बात मान हम दोनों कथकौली मैदान के पास किराए के मकान में रहने लगे।

अंकित बताते है कि वह पंडित हैं और पूजा-पाठ का काम करते हैं। ऐसे में वह अक्सर दूसरे जिलों में चले जाते थे। जिसका फायदा उठाकर चरित्रवन के नौलखा मंदिर के पास रहने वाले गोलू चौधरी उर्फ प्रिंस उनके घर आने जाने लगा। दोनों के बीच पूर्व से ही प्रेम-संबंध था। कई बार पति ने पत्नी को प्रेमी से बातचीत करते हुए पकड़ा था, लेकिन वह कोई ना कोई बहाना बना देती।अंकित चौबे ने बताया कि इसी बीच 2 फरवरी की सुबह पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बातचीत कर रही थी। मना करने पर हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया। फोन पर बात करने के लिए पत्नी को डांट डपट की थी। इसके अगले दिन तकरीबन गहने और पैसे लेकर मायके चरित्रवन चली आई, उसके बाद वहां से गोलू चौधरी के साथ फरार हो गई।पीड़ित व्यक्ति ने मामले में अपनी सास-ससुर और साले को भी पत्नी को भगाने की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। वहीं नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया है कि आवेदन थाना को प्राप्त हुआ है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।

Source - Dainik bhasker