2023/02/14

ग्रेजुएशन करने पर लड़कियों को मिलती है 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, जाने क्या है पात्रता, कैसे करें आवेदन

DESK : बिहार सरकार महिलाओं के सशक्त बनाने के कई सरकारी योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है जिसके तहत लड़कियों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह को रोकना, लड़कियों का रजिस्ट्रेशन और लिंगानुपात में सुधार को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का लाभ लड़कियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक स्तर की पढ़ाई तक कवर करेगी। 

बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा बचिचयों के जन्म के समय उनके माता-पिता को 2 हजार रुपये की पहली किस्त मिलती है। वहीं, बच्ची अपने जन्म के पहला साल पूरा होने पर आधार रिजस्ट्रेशन होता है तो फिर उनके माता-पिता को 1 हजार रुपये मिलते हैं। जब दो साल की उम्र तक बच्ची के सारे टीके पूरे हो जाते हैं तो 2 हजार मिलते हैं। इसी तरह जब बच्ची स्कूल जाने लगती है तो उसके अलग-अलग चरणों प्रोत्साहन राशि मिलती है। जब बच्ची बारहवीं कक्षा पास करती है तो उसे 10 हजार रुपये मिलता है। वहीं स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर राज्य सरकार 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है। आवेदनकर्ता बिहार का होना चाहिए,एक परिवार से अधिकतम दो लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।आवेदनकर्ता का परिवार सरकारी लाभ के पद ना हो।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल
पासपोर्ट साइज फोटो
बारहवीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट

कैसे करे आवदेन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ई कल्याण पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाएं।
यहां मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करें।
यहां अप्लाई पर क्लिक करें।
यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर दें।