2023/02/24

मैट्रिक की परीक्षा खत्म होने के बाद गर्लफ्रैंड को लेकर भागा प्रेमी, मंदिर में जाकर कर ली शादी

DESK : नवादा में प्रेमी जोड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में  लाल बीघा के मंदिर में एक प्रेमी जोड़ा विवाह करते हुए नजर आ रहे हैं।  बता दें कि यह मामला बुधवार की देर रात का है। 26 सेकंड के वीडियो को लेकर बताया गया कि  पकरीबरामा के रहने वाले युवक ने कौवाकोल के रहने वाली युवती के साथ लाल विवाह के सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान के सामने प्रेमी जोड़ा ने विवाह रचाई है। दोनों काफी लंबे समय से प्यार कर रहे थे और युवक की मैट्रिक की परीक्षा खत्म होने के बाद युवक ने घर से भागकर सूर्य मंदिर में विवाह रचा लिया है। वही विवाह के बाद कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा भी दोनों प्रेमी जोड़ा को आशीर्वाद भी दिया गया है।

वारसलीगंज थाना क्षेत्र के लाल बीघा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में देर शाम युवक पहुंचकर विवाह रचाई है। बताया जाता है कि अचानक गांव में लोगों को यह नजर पड़ा कि इतनी रात में मंदिर में कौन है जिसके बाद तमाम लोग पहुंचे तो देखा कि एक लड़का और एक लड़की सूर्य मंदिर में विवाह रचा ली है। हालांकि गांव के ग्रामीण के द्वारा प्रेमी जोड़ा को कुछ भी नहीं कहा गया और विवाह रचाने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से चले गए। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रेमी जोड़ा को खूब बधाई दी जा रही है।