2023/02/24

BIHAR : पंखें से लटकती मिली लड़की, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका, कॉम्पिटिशन की कर रही थी तैयारी

NALNDA : नालंदा में गुरुवार को एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में किराए के कमरे से बरामद किया गया है। मामला लहेरी थाना क्षेत्र के पॉश इलाका पटेल नगर शिवपुरी मोहल्ले का है। मृतका सिलाव के धरहरा गांव निवासी बिंदेश्वर प्रसाद की 24 वर्षीया पुत्री अनीशा कुमारी है। युवती शिवपुरी मोहल्ला निवासी राकेश रंजन के मकान में किराया पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी।पड़ोसी घटना को खुदकुशी बता रहे है। वहीं परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहें है। घटना का पता दोपहर बाद चला है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पड़ोसियों ने बताया कि युवती बीए पास थी और तीन साल से आर्मी के सिपाही राकेश रंजन के घर किराया पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। युवती की लाश फंदे के सहारे सीलिंग फैन से लटकी थी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता किसान हैं।

दरअसल यूवती आज अपने कमरे में सुबह 8:30 बजे गई। जिसके बाद दरवाजा को अंदर से लॉक कर लिया। पड़ोसियों के द्वारा जब दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया गया तो, यूवती ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई, परिजन जब बेटी के कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा को तोड़ा गया। तब देखा कि यूवती अंदर सीलिंग फैन के सहारे फंदे से लटक रही है। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई।

लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा। कमरे में यूवती दुपट्टे के सहारे सीलिंग फैन से लटकी हुई थी। परिजन आत्महत्या के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।