MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर में अवैध संबंध का विरोध करने पर 26 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके पति ने ही हत्या कर दी। घटना के बाद से वह फरार हो गया। मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेघुआ मोरसंडी गांव की है। जहा अवैध संबंध का विरोध करने पर नशेड़ी पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मृतक 26 वर्षीय माला देवी थी। घटना की सूचना पर गांव पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की बावत मृतका के पिता मीनापुर थाना क्षेत्र के मझूअर निवासी बैजू दास ने बताया कि उसका दामाद रंजीत आए दिन नशाकर माला के साथ मारपीट करता था। दूसरी शादी करने की धमकी भी दे रहा था। कई बार दूसरी महिला को घर ले लाता था जिसका माला देवी विरोध करती थी। इसपर उसकी पिटाई कर मुह बंद करा देता था। इस बात को लेकर उसने तीन साल पहले थाना में शिकायत भी की थी। तब रंजीत बांड पत्र लिखकर थाना में दिया था। इसके बावजूद रंजीत का रवैया नहीं बदला। बुधवार दिन में माला की बेरहमी से पिटाई की और रात में गला दबाकर हत्या कर दी।मामले में पुलिस का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को लिखित शिकायत देने को बोला गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।