SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय विद्यापति नगर पथ पर पिछले दिनों गोलीबारी की घटना में घायल युवक मुकेश कुमार महतो गाजा तस्कर निकला।गांजा नहीं देने के कारण बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। पिछले दिनों हुए विद्यापति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा तस्कर मुकेश कुमार महतो के साथ गोली-बारी की घटना को पुलिस के द्वारा 6 दिनों में किया गया सफल उद्भेदन। । इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से घटना के दौरान प्रयुक्त पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के खनुआ गांव के कुंदन कुमार वाजिदपुर गांव का सूरज कुमार, निरंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं राजन कुमार के रूप में की गई है।
15 फरवरी को पूर्व के रंजिश को लेकर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गांजा तस्कर मुकेश कुमार महतो को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि गोलीबारी की घटना में पिछले दिनों घायल हुआ मुकेश कुमार चोरी-छिपे गांजा के तस्करी का कार्यकर्ता था। इस मामले की जानकारी के बाद धर्मेंद्र कुमार द्वारा भी गाजा की मांग की गई। लेकिन मुकेश ने उसे गांजा नहीं दिया जिसके बाद वह मुकेश से एक लाख रुपए की मांग की। उन्होंने बताया कि जब मुकेश ने राशि देने से भी इंकार कर दिया।
जिसके बाद धर्मेंद्र ने अपने मित्रों के साथ मुकेश का अपहरण और फिरौती वसूल करने की योजना बनाई।योजना अनुसार दलसिंहसराय विद्यापति नगर पथ के मधेपुर गांव के पास गत 15 फरवरी को जब मुकेश दलसिंहसराय जा रहा था तो धर्मेंद्र ने अपने मित्रों के साथ स्कार्पियो से उसका पीछा कर मुकेश का अपहरण करना चाहा। लेकिन मुकेश द्वारा हल्ला किए जाने पर धर्मेद्र के साथ आए कुंदन कुमार नामक बदमाश ने उस पर गोली चला दी।डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है। इस मामले में गिरफ्तार सूरज और कुंदन पर पूर्व से भी विद्यापति नगर थाने में तीन मामला दर्ज है।