2023/02/17

कहीं साल न हो जाए बर्वाद : परीक्षा के लिए लगा दी बीच सड़क पर दर्जनों लड़कियों ने मैराथन दौड़, जानिए क्या है पूरा मामला

DESK : कैमूर में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा देने जा रही छात्राओं की गाड़ियां जाम में फंस गई। छात्राओं ने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन जब लगा कि परीक्षा के लिए लेट हो जाएंगे। तो वो अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरी और 2 किलोमीटर दौड़ती हुईं सेंटर पहुंची।मामला मोहनिया गांव का है। NH-2 पर लड़कियां दौड़ लगाते दिखीं। उनके हाथों में एडमिट कार्ड और पेन था। छात्राओं ने बताया कि वो अपने पेरेंट्स के साथ गाड़ियों से परीक्षा देने के लिए टाइम से घर से निकली थीं। NH-2 पर जाम की वजह से देरी होने लगी। इसके बाद उन्होंने गाड़ी छोड़कर सेंटर तक दौड़ लगाकर पहुंचने का फैसला लिया। छात्राओं का कहना है कि वो अगर दौड़ती नहीं तो उनकी परीक्षा छूट जाती।

मोहनिया में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर समय निर्धारित है कि देरी से पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसी बीच शहर और एनएच 2 पर भीषण जाम लग गया। परिजनों के साथ वाहन से आ रही छात्राएं भी जाम में फंस गई।इस जाम को क्लियर करने के लिए मौके पर ना तो कोई पुलिस वाला नजर आ रहा था। और ना ही एनएचएआई का कोई कर्मचारी।मोहनिया शहर में पिछले एक हफ्ते से भीषण जाम लग रहा है। जाम हटाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एनएचएआई की टीम भी लगी रहती है। लेकिन, सब बेअसर हो रहा है। मोहनिया के एनएच 2 और चांदनी चौक पर इन दिनों लग रहे भीषण जाम से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।स्थानीय सुनील पटेल ने कहा कि इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि गलत रूटों से लगातार वाहनों का परिचालन हो रहा है। एनएचएआई की लापरवाही के कारण जाम लग रहा है। बच्चों की मैट्रिक की परीक्षा देखते हुए जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई और प्रशासन को कोई ठोस पहल करनी चाहिए।

Source - Dainik bhasker