मोहनिया में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर समय निर्धारित है कि देरी से पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसी बीच शहर और एनएच 2 पर भीषण जाम लग गया। परिजनों के साथ वाहन से आ रही छात्राएं भी जाम में फंस गई।इस जाम को क्लियर करने के लिए मौके पर ना तो कोई पुलिस वाला नजर आ रहा था। और ना ही एनएचएआई का कोई कर्मचारी।मोहनिया शहर में पिछले एक हफ्ते से भीषण जाम लग रहा है। जाम हटाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एनएचएआई की टीम भी लगी रहती है। लेकिन, सब बेअसर हो रहा है। मोहनिया के एनएच 2 और चांदनी चौक पर इन दिनों लग रहे भीषण जाम से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।स्थानीय सुनील पटेल ने कहा कि इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि गलत रूटों से लगातार वाहनों का परिचालन हो रहा है। एनएचएआई की लापरवाही के कारण जाम लग रहा है। बच्चों की मैट्रिक की परीक्षा देखते हुए जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई और प्रशासन को कोई ठोस पहल करनी चाहिए।
Source - Dainik bhasker