DESK : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की रात अहियापुर के फोरलेन संगम घाट के समीप एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को आनन-फानन में श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन में युवक के पॉकेट से एक कार्ड मिला है। कार्ड से मृतक की पहचान समस्तीपुर के मनीष कुमार के रूप में हुई है।
अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने घटना को लेकर कहा कि फोरलेन संगम घाट के समीप शव मिलने की सूचना पर पुलिस जांच के लिए पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को गोली लगी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही कि लूटपाट में अपराधियों ने उसे गोली मारी हो।बहरहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी, फिर आगे की कार्रवाई करेगी। मृतक के पाकेट से समस्तीपुर का पता मिलने के बाद अहियापुर थानाध्यक्ष ने समस्तीपुर पुलिस से संपर्क स्थापित किया है। पुलिस का कहना है कि सही पहचान होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।