वहीं पुलिस कट्टा लेकर पहुंचे युवकों से पूछताछ करते हुए घटना को लेकर जानकारी जुटा रही है। इन युवकों के द्वारा अपने क्षेत्र के थाने में जाने के बजाय नगर थाना में क्यों पहुंचे या फिर इसके पीछे किसी को फंसाने की साजिश तो नहीं की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि इस देसी कट्टा के सही मालिक तक पहुंचा जा सके और अवैध हथियार रखने वाले व्यक्ति को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई किया जा सके। वहीं दूसरे पक्ष के इस घटना में घायल युवक विनायक कुमार का कहना है कि जो युवक थाने में हथियार लेकर आए हैं। वह हथियार उन्हीं लोगों का है। मारपीट की घटना हो जाने के कारण हम लोगों को फंसाने के नियत से हथियार लेकर थाने पहुंच गए हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हथियार किसका है।
2023/02/14
देसी कट्टा लेकर थाने पहुंच गया युवक, हैरान रह गये पुलिसवाले
DESK : जहानाबाद नगर थाना में मंगलवार की दोपहर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब देसी कट्टा लेकर सुजय मांझी (20), सुकेश मांझी (23) युवक नगर थाने में आ धमके, जिसके कारण कुछ देर के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी सहम गए।वहीं बताया जा रहा है कि युवक गांव में मारपीट के दौरान छीने गए देसी कट्टा को पुलिस के समक्ष जमा करने पहुंचे थे। वहीं कट्टा लेकर थाने पहुंचे युवकों ने बताया कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हुई थी और मारपीट के दौरान इन युवकों के द्वारा दूसरे पक्ष से कट्टा छीन लिया था, जिसे जमा करने के लिए पहुंचे थे।