DESK : नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याणबीघा ओपी क्षेत्र के बराह गांव में वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर उनकी शादी करा दी.दरअसल, वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को मिलते रंगेहाथ पकड़ लिया। लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर दोनों के परिजन भी पहुंच गये। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से ग्रामीणों ने उनकी शादी करा दी।
ग्रामीणों की मानें युवक पटना जिले के सैदपुर गांव का रहने वाला है। बराह में उसके रिश्तेदार रहते हैं। अक्सर यहां आता-जाता था। इसी दौरान युवती से जान-पहचान हो गयी। कुछ दिनों से युवक अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। मंगलवार को युवती ने उसे मिलने के लिए अपने घर के पास बुलाया। ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और उनके परिवार को सूचना दे दी। इसके बाद युवक के परिवारवाले भी पहुंच गये। इसके बाद गांव के ही एक मंदिर में सादे तरीके से बिना बैंड-बाजा-बारात के दोनों की शादी करा दी गयी। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ओपी प्रभारी चंद्रमौली वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है। शादी में दोनों परिवारों की रजामंदी है। किसी ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है।