2023/02/18

समस्तीपुर : कोचिंग पढ़ने गई लड़की का अपहरण,पिता ने थाने में दिया आवेदन

SAMASTIPUR : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी अपहृत लड़की के पिता ने दर्ज कराते हुए गांव के ही एक युवक को आरोपित किया है। इसमें मोहनपुर बोरिया निवासी अशोक महतो के पुत्र गुलशन कुमार और चार से पांच अज्ञात को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृत लड़की के पिता ने बताया कि 23 जनवरी को मेरी पुत्री कोचिंग पढ़ने के लिए निकली। लेकिन वापस नहीं आई। अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।