2023/02/13

BIHAR : शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका का 5 वर्षो तक किया यौन शोषण, अब शादी से किया इंकार, FIR के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

MOTIHARI : मोतिहारी में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण का आरोप लगाए हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। आवेदन देने के दस दिन बीत जाने के बाद भी चकिया पुलिस कोई करवाई नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं जब इस मामले में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा की इस तरह के मामले में हम कुछ नहीं बोलेंगे। लव, सेक्स और धोखा की ये सनसनीखेज कहानी मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

पीड़िता ने बताया की 2017 में जब मैं गर्ल्स हाई स्कूल चकिया में नौवीं की छात्रा थी, तब थाना क्षेत्र के कुअवा गांव के सोनू कुमार मेरा पीछा करता था, फिर उसने हमसे दोस्ती करने के लिए कहा, जब दोस्ती हो गई वह दोस्ती प्यार में बदल गया, प्यार इतना बढ़ा की दोनों एक दूसरे को होने के लिए राजी हो गए, इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना, लेकिन जब शादी के लिए कहा करती थी तो बहाना बना कर बातों को टाल देती था, कभी भाई के शादी का बहाना बनाता तो कभी कुछ लेकिन कभी यह नहीं कहा की शादी नहीं करेंगे, शादी करेंगे कुछ दिन बाद, जब जनवरी में मुझे पता चला की उसकी शादी कहीं और होने जा रही है तो, मैं उससे पूछी तो शादी से इंकार कर दिया, जब थाने में जाने की बात कही तो जान से मारने की धमकी देने लगा, और कहा की जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। तब मैं थाना पहुंची जहां थाने में लिखित आवेदन दी, दस दिन से अधिक हो गया लेकिन पुलिस उस मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की हैं। आखिर हम जाए तो कहा जाए.