-->

Breaking News

बिहार : रेलवे लाइन के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,3 लड़की और एक युवक गिरफ्तार

DESK : पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग रेलवे लाइन के पास ब्यूटी पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट में संलिप्त एक पुरुष व तीन महिलाओं को सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस सभी आरोपी को थाना लाकर गहन पूछताछ कर रही है।सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि किसी लड़की ने फोन पर सूचना दी कि उनके साथ जबरन देहव्यापार हो रहा है।

सूचना मिलते ही जब बताए गए घर में छापेमारी की गई तो देखकर पुलिस के होश ही उड गए। एक कमरे में दो लडकी को हाथ पैर बांधकर आसिफ आपत्तिजनक हालत में गलत करते हुए पकडा गया। दोनों लड़की पश्चिम बंगाल के वर्धमान के रहने वाले बताई जा रही।

लड़कियों ने पुलिस को बताया कि आसिफ की पत्नी ने उन लोगों को ब्यूटी पार्लर में नौकरी देने के बहाने तीन महीने पहले पूर्णिया लाया था। लेकिन नौकरी के बहाने जबरन देहव्यापार कराने लगे। विरोध करने पर मारपीट करता था। एक लडकी ने जैसे तैसे हाथ खोल लिया और थानाध्यक्ष को फोन पर सारी आपबीती सुनाई। छापेमारी के बाद सेक्स रैकेट का भंडाफोड हुआ।

पूर्णिया के रहने वाले आसिफ जरदारी और उनकी पत्नी रामबाग में ब्यूटी पार्लर चलाते है। आसिफ की पत्नी बंगाल जाकर लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर बहला फुसलाकर पूर्णिया लाती है और उन लोगों से जबरन देहव्यापार का धंधा करवाती है। पुलिस ने आसिफ के आवास से प्रतिबंधित नशीले कोडिन और बियाग्रा के कई टैबलेट और अन्य कई प्रकार के आपत्तिजनक सामान मिला है। पुलिस ने आसिफ का एक कार भी बरामद किया है जिसमें कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं